यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यह परीक्षा जितनी कठिन होती है, उससे कहीं ज्यादा कठिन इस परीक्षा का इंटरव्यू होता है. इस परीक्षा के इंटरव्यू में सवालों को इस तरह घूमा कर पूछा जाता हैं कि अच्छे अच्छे कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते है और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. ये सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां कुछ इसी प्रकार के सवाल दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं।
सवाल: वह क्या है जिसे जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब: बुद्धि
सवाल- कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाब- “अंडा” अगर गर्म किया जाए तो वह जम जाएगा।
सवाल: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं. कैसे?
जवाब: क्योंकि मादा मोर अंडे देती है
सवाल : किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब : “चावल” में प्रोटीन नहीं पाया जाता है।
सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू
सवाल : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम होता है?
जवाब : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का नाम लैरी है।
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते
सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?
जवाब : राजकीय जन रक्षक कहते है।
सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाब : जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं।
सवाल- अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब- नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
सवाल- एक आदमी को मौत की सजा मिली। उसे तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग लगी है, दूसरी में राइफल लिए एक हत्यारा है, तीसरे में टाइगर है, जो तीन साल से खाना नहीं खाया है। उसे क्या चुनना चाहिए?
जवाब-तीसरे नंबर का कमरा, क्योंकि तीन साल से भूखा शेर अब तक मर चुका होगा।
सवाल- वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
Leave a Reply